Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

राजघाट के श्री सीताराम बाबा

 ||दिवङ्गतेभ्यश्श्रीमत्-सीतारामबाबाभ्यश्-श्रद्धाञ्जलि:|| [[ हिंदी सहित ]] 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 [[ दिवङ्गत १०८ श्री सीताराम बाबा के लिए श्रद्धाञ्जलि ]]  ( संस्मरणात्मक ) 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 सीताराममतिस्सदा शुभगतिश्चाध्यात्मनिष्ठो यति: सीतारामकथासुधामरवपुस्सीतेशमुत्सत्कृती "सीतारामसुनाम जप्यमनिशं" वक्ति स्म यस्सर्वदा सीतारामगुरुर्महात्मपुरुषस्सीतेशलोकङ्गत:||१|| जिनकी बुद्धि हमेशा सीताराम का चिंतन करती है । जिनकी क्रियाएं बहुत शुभ हैं। जो अध्यात्म ज्ञान में ही निष्ठ रहते हैं। "सीताराम यह सुंदर नाम ही हमेशा जपने योग्य है" - जो ऐसा कहते हैं । ऐसे श्री सीताराम बाबा जो महात्मा हैं, वे भगवान राम के लोक को ही चले गए। 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 अश्वत्थाम्रवटादिवृक्षविलसद्दिव्याश्रमेऽध्यासने गङ्गातीरमुदाश्रमे कपिशतैरान्दोलितेऽहर्निशं सीतारामजपार्चनादिनिरतैस्साध्वादिभिश्शोभिते सीतारामगुरुस्स शान्तिमलभै श्रीराजघाटस्थिते||२|| पीपल,आम, वट आदि अनेक वृक्षों से शोभायमान दिव्य आश्रम में निवास करने वाले। ऐसा आश्रम जो गंगा के किनारे आनंद पूर्वक स्थित है । और सैकड़ों बंदरों के द्वारा आं...