Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

Dr Himanshu Gaur Sanskrit kavya books

 

।। आचार्य हिमांशु गौड़ के संस्कृतकाव्यों में गणेशस्तुति ।।

  ।। आचार्य हिमांशु गौड़ के संस्कृतकाव्यों में गणेशस्तुति ।। 〠〠〠〠〠〠 मेरे अभी तक लिखे लगभग १५ काव्यों में (१० प्रकाशित और ५ अप्रकाशित) प्रत्येक में   प्रायः भगवान् गणेश की वन्दना या उल्लेख किया गया है । तथा अलग से श्रीगणेशशतकम् तो लिखा ही है । इसमें अनेक छन्द हैं, १०१ श्लोक हैं । जो लोग गणेशशतकम् प्राप्त करना चाहते हैं, वे True Humanity Foundation , Ghaziabad   की वेबसाइट पर ईमेल करके मंगवा सकते हैं । गणेशशतकम् में भक्तिभाव का प्रामुख्य है । इसमें किस स्तर के श्लोक हैं, यह आप , इन कुछ अधोलिखित श्लोको से जान सकते हैं, ऐसा नहीं है, क्योंकि इसे लिखने में मुझे ६ वर्ष लगे, २०१५ में लिखना शुरु किया था, अतः इसका प्रत्येक श्लोक एक नए भाव के साथ अपने स्वरूप का आपके हृदय में विस्तार करता हुआ गणेशायमान होगा । गणेशशतकम् के कुछ श्लोक - भक्तिभ्राजितलोकशोकहरणस्संलोक्य मज्जीवनम् दन्तिन् ! ब्राह्मणबालकस्य तनुतां भूयो महामङ्गलम् सद्यो विघ्नगणान् विनश्य गणराट् ! सम्राड्जनं मां कुरु यस्माद्यौवनपुष्पसौरभमनास्स्यां त्वत्समर्चाकरः।। २२।।   भक्ति से शोभित लोग ों का शो क...

फिल्म – हिना । गीत – जाने वाले, ओ जाने वाले । संस्कृतम् - हे प्रयात्रिन् ! हे रे प्रयात्रिन् !

  हिन्दी संस्कृतम् सदा न बुलबुल नगमें गाये सदा न फसले बहारा सदा न हुस्न जवानी रहते सदा न सोहबतें यारा रब जाने किस दामण के लिए कौन सा गुल चुनता है कहते है सच्चे दिल की दुवाये   जल्द खुदा सुनाता है तेरा अल्लाह निगेहबान तेरा मौला निगेहबान तेरा अल्लाह निगेहबान तेरा मौला निगेहबान ओ ओ ओ ओ ……… जानेवाले ओ जानेवाले जानेवाले ओ जानेवाले किया तुझे हमने किया तुझे हमने ख़ुदा के हवाले जानेवाले ओ जानेवाले जानेवाले ओ जानेवाले तेरा अल्लाह निगेहबान तेरा मौला निगेहबान तेरा अल्लाह निगेहबान तेरा मौला निगेहबान कोई मुश्किल न आये ,  तेरी राहों में पोहंचे साथ ख़ैरियत के , अपनी मंज़िल की बाहों में कोई मुश्किल न आये , तेरी राहों में पोहंचे साथ ख़ैरियत के अपनी मंज़िल की बाहों में तुझे तेरी मंज़िल तुझे तेरी मंज़िल, गले से लगाले जानेवाले ओ जानेवाले जानेवाले ओ जानेवाले तेरा अल्लाह निगेहबान तेरा मौला निगेहबान तेरा अल्लाह निगेहबान तेरा मौला निगेहबान ओ ओ ओ … यह बेलौस...