108 कलशो में जल भरवा दो,
इन सब जजमानों का मुंडन करवा दो ।
दिल्ली मैं नहीं मिल रही तो कोई बात नहीं,
वेणीराम गौड़ जी से रुद्री मंगवा लो
अग्नि के लिए माचिस नहीं
अपितु अरणी मंगवा लो ।
क्या तुमको पंचभू-संस्कार आता है,
बताओ यज्ञ-पात्रों में क्या क्या होता है?
जो-जो जजमान हैं उनसे प्रायश्चित करवाओ,
उनके गंजे सिर पर सतिये धरवाओ ।
जनेऊ किस किस ने पहना है
कुर्ता उतार कर दिखाए ,
जिसको तर्पण करना नहीं आता ,
उसको पंडित जी करना सिखाएं ,
स्वाहाकार किस मुद्रा में छोड़ना है ,
मंत्र को कैसे आहुति से जोड़ना है ,
समिधाओं को कैसे तोड़ना है,
नारियल कैसे फोड़ना है ,
ये सब यज्ञ के अंग हैं ,
वेदी बनाने में प्रयुक्त बहुत से रंग हैं ,
सर्वतोभद्र की चौकी सजाओ ,
यज्ञ शुरू होने से पहले शंख बजाओ,
यज्ञशाला में वर्जित है सिले हुए वस्त्र,
कूष्मांड बलि के लिए चाहिए कोई शस्त्र,
यज्ञाचार्य बुलाने को नई कार मंगाओ नहीं कोई खटारा,
उपद्रवियों के नियन्त्रण हेतु बुलवा लो नरवर से कटारा,
अगर अच्छे भोजन और दक्षिणा की व्यवस्था ना हो तो यज्ञ करवाओ ही मत,
जीवन में ब्राह्मणकष्ट रूपी पाप भरवाओ ही मत,
क्योंकि यज्ञ सर्वस्व ब्राह्मण पर ही आश्रित है
मंत्र,देवता,परंपरा सब विद्वान् पर ही संश्रित हैं,
इस कलयुग में बड़ा ही मुश्किल है ,
असली यज्ञ-धर्म को निभाना ,
विद्वान तो हैं छुपे हुए ,
ढोंगियों का है जमाना ।।
हर हर महादेव ।।
यज्ञ पुरुष भगवान की जय ।।
Tuesday, 6 August 2019
१०८ कलशों में।। हिन्दी कविता।। हिमांशु गौड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
संस्कृत क्षेत्र में AI की दस्तक
ए.आई. की दस्तक •••••••• (विशेष - किसी भी विषय के हजारों पक्ष-विपक्ष होते हैं, अतः इस लेख के भी अनेक पक्ष हो सकतें हैं। यह लेख विचारक का द्र...
-
यत्रापि कुत्रापि गता भवेयु: हंसा महीमण्डलमण्डनाय हानिस्तु तेषां हि सरोवराणां येषां मरालैस्सह विप्रयोग:।। हंस, जहां कहीं भी धरती की शोभा ...
No comments:
Post a Comment