Tuesday, 6 August 2019

तुम कैय्यट हो ।। हिमांशु गौड़

साहित्यशास्त्र के लोगों के ,
लिए कवे! तुम मम्मट हो
वैदिक लोगों के लिए सदा
निश्चय ही तुम उव्वट हो
शब्द शास्त्र की सभा जहां
होती हो सिंह दहाड़ों से ,
नागेश नहीं , ना भट्टोजी ,
तुम कैयट कैयट कैयट हो !!!

No comments:

Post a Comment

संस्कृत क्षेत्र में AI की दस्तक

 ए.आई. की दस्तक •••••••• (विशेष - किसी भी विषय के हजारों पक्ष-विपक्ष होते हैं, अतः इस लेख के भी अनेक पक्ष हो सकतें हैं। यह लेख विचारक का द्र...