Tuesday, 6 August 2019

शनि ग्रह का उपाय : हिमांशु गौड

!!शनि ग्रह से बचने के उपाय का विवेचन!!
----------------------------
कुछ लोग कहते हैं कि हिंदुओं पर ही क्यों शनि चढ़ता है, अमेरिकन पर क्यों नहीं? मुसलमानों पर क्यों नहीं चढ़ता? तो मैं उनसे कहना चाहता हूं की अमेरिकन पर भी चढ़ता है ! इंग्लैंड वालों पर भी चढ़ता है ! और अन्य धर्म पर भी चढ़ता है ! पृथ्वी के प्रत्येक निवासी पर चढ़ता है!
ग्रह का असर अगर नहीं चढता, तो आप उसकी जन्मकुंडली लाइए! हम बताते हैं! आप उसकी डेट ऑफ बर्थ लाइए!
जो ज्योतिषी बताएगा उसकी जन्मकुंडली देख कर , वह काफी मात्रा में सत्य होता है!
जन्म कुंडली का फलादेश ज्योतिषी के ज्ञान एवं उसकी उपासना पर निर्भर करता है।
अगर कुछ ज्योतिषी अच्छा फलादेश नहीं कर पाते तो इसका मतलब यह नहीं है कि ज्योतिष शास्त्र ही गलत है, बल्कि हमें आवश्यकता है एक अच्छे ज्योतिषाचार्य की!!
इसलिए जो लोग ज्योतिष एवं ग्रहों को नहीं मानते वे सिर्फ नास्तिक ही नहीं बल्कि अवैज्ञानिक एवं हीन बुद्धि वाले भी हैं।

No comments:

Post a Comment

संस्कृत क्षेत्र में AI की दस्तक

 ए.आई. की दस्तक •••••••• (विशेष - किसी भी विषय के हजारों पक्ष-विपक्ष होते हैं, अतः इस लेख के भी अनेक पक्ष हो सकतें हैं। यह लेख विचारक का द्र...