Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

||जीवन||हिंदी कविता||हिमांशु गौड़||

 पहले से ही लिखा हो जैसे ऐसा जीवन मेरा मिला हो जैसे बसा बसाया, ऐसा उपवन मेरा कभी-कभी लोगों को जीवन समझ नहीं आता है नये-नये घटनाक्रम में यह उलझा सा जाता है जैसे कोई देखता हमको, उस आसमान के पारे जैसे बाट जोह रहे हों, चमकीले से तारे जैसे इंद्रधनुष के रंगों में जीवन लिपटा हो जैसे खुद के मन के भीतर जगत् सकल सिमटा हो जैसे लिखी हुई गाथा को हमको कोई सुनाए जैसे बुने हुए कपड़े को बस तन पर पहनाए जैसे मिल जाते हों पिछले भाग्य प्रकट होकर के वैसे ही जीवन हमको मिलता है निकट होकर के जैसे कोई सरगम गाए आकर्षित सी करती जैसे कोई कविता गाए मन हर्षित सी करती वैसे ही कुछ नगर अदृश्य हो खड़े हैं अपने अंदर अंदर भावों की नदियां, कर्मों के सात समंदर जैसे घर तैयार खड़े हों, पहले से बने बनाए जैसे दुनिया सजी हुई हो,किस्सों सी कही-सुनाई जैसे बस संसार की अन्तिम लहर समेटे हमको जैसे उन लोकों के वासी पास बुलाएं हमको वैसे ही यह कथा सकल है बुनी हुई पहले से जैसे रामायण की गाथा लिखी हुई पहले से जैसे काकभुशुण्डि जी गाते हों युगों युगों से जैसे और श्री वैनतेय सुनते हों युगों-युगों से जैसे या फिर शिवजी का यह जप अखंड चलता है...

शोधसारः

  शोधविषयः – वैयाकरणसिद्धान्तकौमुदीनव्यसिद्धान्तकौमुद्योस्स्वरप्रक्रियायाः तुलनात्मकमध्ययनम् ************ शोधकर्ता – हिमांशुगौडः शोधनिर्देशकः – डॉ.कैलासचन्द्रदाशः (सहाचार्यः, व्याकरणविभागः, केन्द्रियसंस्कृतविश्वविद्यालयः,भोपालपरिसरः) शोधसंस्था – राष्ट्रियसंस्कृतसंस्थानम्,मानितविश्वविद्यालयः,भोपालपरिसरः विभागः – व्याकरणम् शोधसमर्पणवर्षः - २०१९ ************************************************************************************* शोधसारः ************************************************************************************* विषयसूचिः भूमिका                                                 -                         ...