Monday, 30 September 2019

Une philosophie de la vie: Himanshu Gaur

Un crépuscule descend sur son corps doré,
Le soleil se dirige vers le ciel
ce temps
Si vous ne pouvez pas profiter de cette soirée
Dans un pré herbeux
Ou ne pas être en mesure de profiter du café assis dans un café se noyant dans le crépuscule
Juste pour gagner de l'argent, vous avez les yeux bandés dans l'ordinateur du bureau, alors croyez-moi, il n'y a personne de plus malheureux que vous!
Qu'est-ce que cette promotion signifie?
Quand des nuages ​​sombres planent dans le ciel
Et la chanson se balance
Et dans une telle situation, vous êtes pressé au bureau
Alors, quel travail a fait cette promotion?
Passez votre vie entière à l'ordinateur
Faire des comptes
En vérifiant les données
Ou Ginny est décédée par cœur et livres choisis par cœur
Si c'est ta vie
Alors qu'est-ce que cette vie signifie?
Est-ce que Dieu vous a envoyé ici pour vous impliquer dans ces actions insensées?
Non !
Bien sûr que non !
C'est un abus de la vie humaine!
Vous perdez votre vie juste pour obtenir des éloges en vain!

Oh, au moins, vous ne pouvez pas connaître l'âme, profitez donc de la nature de façon réaliste.
Enlevez le jus de la littérature dans votre vie.
Lisez seulement le jus de la littérature dans le livre! Lisez seulement les ornements dans le livre!
Ils n'ont rien à voir avec votre vie!
Alors c'est absolument idiot!
Ce n'est pas un savoir, mais une feuille d'obscurité sous forme de savoir que vous avez enveloppée et que vous vous considérez comme un professeur!
Votre vie est comme un perroquet dans une cage de couchage, ce qui est très agréable à voir les gens,
Mais le perroquet sait qu'il est une vie d'impuissance et d'esclavage.
Si vous ne pouviez pas jouer un festival comme Holi ouvertement,
Ne jouez pas 1 jour Holi pendant 10 jours
Alors ce sérieux va créer une grande frustration.
Dans cet état
Soit vous gaspillez votre vie et soit vous êtes un Atmanandi Mahatma qui se réjouit de Brahma.
Je dis cela pour quel travail, que vous avez accompli en perdant votre jeunesse au pouvoir entre 20 et 30 ans.
Ça sérieusement,
Elle a étudié, écrit
Cette civilisation
Tout gaspillé
Tout semble très enfantin.
Où la joie spontanée de la vie humaine ne montre pas la qualité de l'humanité spontanée
!
Ces gros titres,
Pantalon long manteau,
Grosses choses,
Rhétorique anglaise,
Sont absolument immatériels
Sont sans élément
Je comprends qu’il n’ya pas besoin d’une seule université, d’un collège sur Terre aujourd’hui!
Parce que les livres enseignés à comprendre la vie, ils ne sont pas capables d’expliquer correctement les valeurs de l’humanité, la joie de l’humanité!
Hé, l'animal est tellement intelligent que ce qui est bon est mauvais?
Vous êtes une telle personne qui obtient de si grands diplômes!
Ne voyez-vous même pas ce qui est juste et ce qui est injuste?
Vous allez dans un village typique, chez un analphabète,
Et aller à la maison d'un homme urbain très instruit
Le comportement de chacun d'eux vous dira qui est un véritable érudit!
Cette étude est d'aucune utilité,
Qui enseigne à insulter les humains!
Qui est loin de l'amour
Et le fait est que la personne la plus instruite rie aujourd'hui à pleine mesure!
Où le rire peut être très bénéfique, Où peut-on montrer ses dents, combien de promotion peut avoir!
Qui doit bouger la queue et qui doit montrer ses yeux
Cela prend toute la mesure!
Un homme bien éduqué et le même sanglier du village, que nous appelons un sanglier,
Regarde dans ses yeux!
Comme c'est cordial de le rencontrer!
Vous allez devenir complètement naturel.

Do not be boasting of your poetry: Himanshu Gaur

Do not boast of being your poet! Put your hand on your heart,
And think how original we are!
How much water are there
Being a position does nothing!
Lest any hidden male
Come some day and destroy your pride in a gathering
------------ ++++++ --------------
Seeing the post of a professor who was also a poet!
In any subject
By making 2 verses
Posted on Facebook!
Some guy copied them and posted it on his Facebook,
But even the name of the professor was not written, after telling himself!
I agree that he was wrong!
Stealing someone's post!
Tell someone's shlokrana as yours!
Really wrong !!
With all ,
When the professor finds out,
So they took a screenshot of that,
Then posted one and wrote - Look! How the poets are lying!
Professor is not wrong here!
Yes, we also understand the boy's mistake or mindlessness!
It has happened once or twice to me too, that someone has posted my work on Facebook in his name!
But I didn't pay much attention !!
Now, come to the main point!
I don't talk to everyone but
Most of the poets of today,
You get praise by doing great poetry!
Get the name!
Posts get prestigious!
Nani-Grami is called Professor!
If we take up his poetry and critically study it,
So I think there will be only five percent poetry in the whole world which is original,
Otherwise, everyone steals from the scriptures and tells their poetry.
I want to ask them
Where will you run away from the scriptures ??
other thing -
Today if Maharishi Valmiki and Maharishi Ved Vyas
Both these sages come and start asking for their copyright,
So one percent poetry in the whole world
May not be original!
So everyone's idea is well,
My own!
That's all i have to say
That if you are able to compose some poetry, do not worry much!
Because if someone started doing critical studies …….

Magical world: Himanshu Gaur


I was going ahead in those forests !!
The plant I was looking for to make amulets could be found in the same forests!
Well, I did not get that plant even after much effort. The next day I started returning to my house, thinking of finding him.
But then I felt that someone was following me !! I looked back once but there was no one I thought maybe my confusion !!
Then I started walking at normal speed but I realized that there is an invisible force, that is around me !!
Those who live under tantra powers day and night easily recognize these forces !!
He wanted to scare me by showing his shadow again and again !!
That… which I could feel clearly in the light of that evening… that person,
Turned into a smoke when I followed me !!!
I could not understand which tantric sent it?
Or is it some spirit that is following me! Because for the last several days, some shadows were following me, sometimes in a dream, sometimes by making me feel a little bit of my being!
Well !!
I left them empty and passed through old paths and many ruins and came to my house.
Evening had come !
On one side there was the sound of the azaan of the mosque and on the other, the sound of bells rang from the temple !!
The darkness of the evening had spread!
Birds were returning to their shelters!
I was the first to drink a tea!
Then started thinking something, till then the lamp of evening worship in our house was ignited by Karmanand.
I felt that I should also do some worship to protect myself.
I took a bath and went to my place of worship and recited some special mantras after the evening. A little peace of mind in the town where I lived, the light did not come before 10 in the night and sometimes it did not come for the whole night.
It was a winter evening!
After a while Chautala came to me.
He gave a voice at the door- Brother!
I said - come in!
He came in and sat in a chair in front of me.
Chautala - What happened, Bhaisab, did not show up today? Where did you go today?
I was silent
Seeing my serious face, Chautala had understood that brotherhood has been encountered by a demon again!
By then my Karmanand had brought him tea.
Drinking tea slowly, Chautala said - Brother, I know that you have encountered a demon again today!
I took a deep breath and said - maybe it is the priest of the black temple who is behind me and keeps sending new phantoms daily to attack me.
Chautala - Brother! You are right! He is something like this tantric!
He burns with you because your Panditai is running a lot in this village.
He wants to cut your soul, that's why Tantra keeps on using you every day !!
- But you know Chotala! I also have the mantra of such mantras that the priest of that black temple cannot do anything to me ...
..... Karmanand !! The one who was standing far away listening to our words had brought the ashes of the crow's feather placed at the place of worship!
I asked him - is it even mixed with cat ashes or not?
Karamananda said- Yes, and with that the powder of the corpse's skull has also been mixed !!
Okay, then tonight we start the process! At last you know, who is that soul? Whom is it sent? And what do we want from us !! Chotala was terrified of the fear of some unforeseen storm, but I removed him from the peg and gave him a red colored cloth, saying, "Keep it tied around your neck !!" You too will go with me!
You also have to collect wood for havan and some items from the market !! Although Chotala had some sneaky nature, but with my assurance, he got some encouragement!

A philosophy towards life: Himanshu Gaur

A dusk is descending on its golden body,
The sun is going towards the sky
that time
If you can't enjoy that evening
In a grassy meadow
Or don't be able to enjoy the coffee while sitting in a coffee shop drowning in the dusk
Just to earn money, you are bursting your eyes in the computer in the office, so believe me there is no one more unfortunate than you!
What does that promotion mean?
When dark clouds are hovering in the sky
And the song is swinging
And in such a situation you are in a hurry to office
So what work did that promotion do?
Spend your whole life in the computer
Do accounts
While checking data
Or Ginny passed away by rote and rote selected books
If that's your life
So what does that life mean?
Did God send you here to get involved in these foolish deeds?
No !
off course not !
This is an abuse of human life!
You waste your life just to get praise in vain!

Oh at least you are unable to know the soul, so enjoy the nature realistically.
Take away the juices of literature in your life.
Only read the juices of literature in the book! Only read the ornaments in the book!
They have nothing to do with your life!
Then it is absolutely foolish!
It is not a knowledge, but a sheet of darkness in the form of knowledge, which you have wrapped and considered yourself a professor!
Your life is like a parrot in a sleeping cage, which is very nice to see people,
But the parrot knows that he is a life of helplessness and slavery.
If you could not play a festival like Holi openly,
Do not play 1 day Holi for 10 days
Then that seriousness is going to give rise to great frustration.
In such condition
Either you are wasting your life and or you are an Atmanandi Mahatma who delights in Brahma.
I say that for which work, which you have achieved by losing your youth in office 20-30 years of age.
That seriously,
She studied, wrote
That civilization
All wasted
All seem very childish things.
Where the spontaneous joy of human life does not show the quality of spontaneous humanity
!
These big titles,
Long coat pants,
Big things,
English rhetoric,
Are absolutely immaterial
Are elementless
I understand that there is no need of a single university, college on earth today!
Because the books that are taught to understand life, they are not able to properly explain the values ​​of humanity, the joy of humanity!
Hey, the animal is so intelligent that what is good is bad?
You are such a person achieving such big degrees!
Do you not even see what is fair and what is unfair?
You go to a village, typical village, illiterate man's house,
And go to the home of a highly educated urban man
The behavior of both of them will tell you who is a real scholar!
That study is of no use,
Who teaches to insult humans!
Who is away from love
And the fact is that the most educated person nowadays laughs at full measure!
Where laughing can benefit so much, Where can showing teeth, how much promotion can get!
Who has to move the tail and who has to show their eyes
It takes full measure!
A well-educated man and the same village boar, which we call a boar,
Look in his eyes!
How cordial it feels to meet him!
You will become completely natural.

Monday, 23 September 2019

अवधूत गीता , अध्याय - 8

🌸🌸🌸 अवधूत गीता अध्याय आठ 🌸🌸🌸
🎆🎇✨🎈🎉🎍🎋🎊🎎🎏🎐🎑🏀⚾⚽🏆🎫🎁🎀🏈🏉🎳🎾🎯♥♠🎲🔮⛳⛸🎰🎣🃏♣♥🎨🎭🎴🀄

#आत्मानं_चामृतं_हित्वा_अभिन्न_मोक्षमव्ययम्।
#गतो_हि_कुत्सितः #काको_वर्तते_नरकं_प्रति॥१०॥

अमृतस्वरूप, भेदरहित, मोक्ष स्वरूप तथा शाश्वत आत्मा का त्याग करके निन्दित और नीच पुरुष [बार-बार] नरक की ओर दौड़ता है॥ १० ॥

#मनसा_कर्मणावाचा_त्यज्यते_मृगलोचना।
#न_ते_स्वर्गोऽपवर्गो_वा_सानन्दं_हृदयं_यदि॥११॥

मन, वाणी तथा कर्म से मृग के समान नेत्रों वाली नारी का त्याग
कर देना चाहिये। यदि तुम्हारा मन आत्मानन्दसे पूर्ण है, तब तुम्हें
स्वर्ग अथवा मोक्ष की क्या आवश्यकता? ॥ ११॥

#न_जानामि_कथं_तेन_निर्मिता_मृगलोचना।
#विश्वासघातकी_विद्धि_स्वर्गमोक्षसुखार्गलाम्॥१२॥

मैं नहीं जानता कि उस [विधाता]-ने मृगनयनी स्त्री की रचना
किसलिये की। स्त्री को तुम विश्वासघात करनेवाली और स्वर्ग तथा
मोक्ष के सुख की अर्गला (बाधा) समझो ॥१२॥

#मूत्रशोणितदुर्गन्धे_ह्यमेध्यद्वारदूषिते।
#चर्मकुण्डे_ये_रमन्ति_ते_लिप्यन्ते_न_संशयः॥१३॥

जो लोग मूत्र तथा रक्त से दुर्गन्धयुक्त और मल के द्वार का दूषित
चर्मकुण्ड में रमण करते हैं, वे इस दुःखमय संसार में लिप्त रहते हैं; इसमें सन्देह नहीं है॥१३॥

#कौटिल्यदम्भसंयुक्ता_सत्यशौचविवर्जिता।
#केनापि_निर्मिता_नारी_बन्धनं_सर्वदेहिनाम्॥१४॥

कुटिलता तथा दम्भ से युक्त और सत्य तथा पवित्रता से रहित
एवं सभी देहधारियों की बन्धन स्वरूपा नारी को किसने बना दिया ? ॥१४॥

#त्रैलोक्यजननी_धात्री_सा_भगी_नरकं_श्रुवम्।
#तस्यां_जातो_रतस्तत्र_हा_हा_संसारसंस्थितिः ॥ १५ ॥

जो स्त्री तीनों लोकों की जननी और पोषण करनेवाली है, वह
भगयुक्त होने से निश्चय ही साक्षात् नरक है। उसकी स्त्री से उत्पन्न हुआ मनुष्य पुन: उसी का भोग करता है, महान् खेद है कि संसार की यही स्थिति है॥१५॥

#जानामि_नरकं_नारी_ध्रुवं_जानामि_बन्धनम्।
#यस्यां_जातो_रतस्तत्र_पुनस्तत्रैव_धावति।॥ १६॥

मैं स्त्री को [साक्षात्] नरक समझता हूँ और इसे निश्चितरूप से
बंधन मानता हूँ; क्योंकि स्त्री से उत्पन्न हुआ मनुष्य उसी में आसक्त
हो जाता है और बार-बार उसी की ओर दौड़ता है॥१६॥

#भगादिकुचपर्यन्तं_संविद्धि_नरकार्णवम्।
#ये_रमन्ति_पुनस्तत्र_तरन्ति_नरकं_कथम्॥१७॥

योनि से लेकर स्तन पर्यन्त स्त्री को नरक का समुद्र समझो। जो लोग [उसी से उत्पन्न होकर] पुन: उसी में रमण करते हैं, वे नरक को किस प्रकार तर सकते हैं? ॥१७॥

#विष्ठादिनरकं_घोरं_भगं_च_परिनिर्मितम्।
#किमु_पश्यसि_रे_चित्त_कथं_तत्रैव_धावसि ॥ १८ ॥

स्त्री की योनि विष्ठा आदि से युक्त घोर नरकस्वरूप बनायी गयी
है। हे चित्त! तुम उसे क्यों देखते हो और उसकी ओर क्यों दौड़ते
हो? ॥१८॥

#भगेन_चर्मकुण्डेन_दुर्गन्धेन_व्रणेन_च।
#खण्डितं_हि_जगत्सर्वं_सदेवासुरमानुषम्॥१९।।

दुर्गन्धयुक्त तथा घाव सदृश चर्मकुण्ड रूप स्त्रीभग के द्वारा देवता,
असुर तथा मानव सहित सम्पूर्ण जगत् विनाश को प्राप्त हुआ है॥ १९ ॥

#देहार्णवे_महाघोरे_पूरितं_चैव_शोणितम्।
#केनापि_निर्मिता_नारी_भगं_चैव_अधोमुखम्॥२०॥

नारी के महाभयंकर देहरूप समुद्र में रक्त भरा हुआ है। भला
किसने नारी की रचना कर दी और उसकी योनि को अधोमुख बना
दिया॥२०॥

#अन्तरे_नरकं_विद्धि_कौटिल्यं_बाह्यमण्डितम्।
#ललितामिह_पश्यन्ति_महामन्त्रविरोधिनीम्॥ २१ ।।

स्त्री के देह के भीतर नरक विद्यमान है-ऐसा जानो; जो कुटिलता से युक्त है, किंतु बाहर से शोभायुक्त लगता है। बुद्धिमान् (लोग) इस लोक में स्त्री को महामन्त्रस्वरूप वैराग्य का शत्रु समझते हैं ॥ २१ ॥

#अज्ञात्वा_जीवितं_लब्धं_भवस्तत्रैव_देहिनाम्।
#अहो_जातो_रतस्तत्र_अहो_भवविडम्बना॥ २२ ॥

आत्मा को न जान करके ही मनुष्य ने पुनः जन्म प्राप्त किया;
देहधारियों का जन्म उसी स्त्री से हुआ। महान् आश्चर्य है कि वह
पुनः उसीमें आसक्त हो गया; अहो, संसार की ऐसी विडम्बना है ।।२२ ॥

#तत्र_मुग्धा_रमन्ते_च_सदेवासुरमानवाः
#ते_यान्ति_नरकं_घोरं_सत्यमेव_न_संशयः॥२३॥

देवता, असुर तथा मानव समेत सभी मूढ़ बुद्धिवाले लोग उसी
स्त्री में रमण करते हैं और [परिणामस्वरूप] वे घोर नरक में जाते हैं, यह सत्य है; इसमें सन्देह नहीं है॥ २३ ॥

#अग्निकुण्डसमा_नारी_घृतकुम्भसमो_नरः।
#संसर्गेण_विलीयेत_तस्मात्तां_परिवर्जयेत्॥ २४॥

स्त्री अग्नि के कुण्ड के समान है और पुरुष घृत के कुम्भ के समान
है। नारी के सम्बन्ध से पुरुष का विलय हो जाता है; अत: उसका त्याग कर देना चाहिये।॥ २४

#गौडी_पैष्टी_तथा_माध्वी_विज्ञेया_त्रिविधा_सरा।
#चतुर्थी_स्त्री_सुरा_ज्ञेया_ययेदं_मोहितं_जगत्॥२५॥

गुड़, जौ तथा महुए की बनी हुई तीन प्रकार की मदिरा जाननी
चाहिये; किंतु स्त्री को चौथी मदिरा समझना चाहिये, जिसके द्वारा यह जगत् उन्मत्त कर दिया गया है॥ २५॥

#मद्यपानं_महापापं_नारीसङ्गस्तथैव_च।
#तस्माद्_द्वयं_परित्यज्य_तत्त्वनिष्ठो_भवेन्मुनिः ॥२६॥

मद्य का पान करना महान् पाप है, उसी तरह स्त्री-संसर्ग भी
महान् पाप है। अत: इन दोनों का त्याग करके मुनि को तत्त्वज्ञान से युक्त होना चाहिये॥२६॥

Tuesday, 17 September 2019

गुरु का लंगड़ : हिन्दी कविता, हिमांशु गौड

।।।।गुरु का लंगड़।।।

विजया छानें नित्य प्रति, त्रिपुंड्र लगाकर रहते हैं ,
गंगाजल पीते हैं जमके ,हर-हर करके रहते हैं,
उच्च-क्वालिटी बात करें ये, बातें नहीं बतंगड़ हैं
हर हर महादेव कर देते ,ये ही तो गुरु का लंगड़ है।।1।।

आचार्यों सी शैली इनकी ,जैसे आचार्य दिवाकर की,
महाभाष्य के सूत्र खोल दें,मानों रश्मि सुधाकर की,
परपक्षी को ना उठने दें, ऐसे धींग-धिमंगड़ हैं
हर हर महादेव कर देते हैं ,ये ही तो गुरु का लंगड़ है।।2।।

दूध पिएं , सोएं जमकर ,कुश्ती-व्यायाम, भी करते हैं ,
गंगा तैेरें, दुर्गापाठी , शैवाचार भी करते हैं ,
दैहिक हार्दिक शक्ति इनमें , पूरे मल्ल मलंगड़ हैं
हर हर महादेव कर देते हैं, ये ही तो गुरु का लंगड़ है ।।3।।

भूत प्रेत का वास यहां पर , विचरण करते रात्रि में ,
दीख जाएं ये कभी-कभी , तब भी ना डरते रात्रि में,
भूतों की क्या चले यहां तो, खुद ही भूत-भुतंगड़ हैं
हर हर महादेव कर देते हैं,ये ही तो गुरु का लंगड़ है ।।4।।

तिमि मत्स्य को सुना किसी ने,और सुना तिमिंगल को
तिमिंगिलों के गिल को सुनते,देखा जंगल मंगल को
वेदादिक से करते मंगल , मानों मूर्त सुमंगल हैं
हर हर महादेव कर देते हैैं, ये ही तो गुरु का लंगड़ है ।।5।।

चंदन की खुशबू से जिनका ,सदा महकता है माथा
लोगों को सुनवातें हैं जो , राम चरित मानस गाथा
भागे जिससे बहुत तरह की क्लेश-ताप की भी बाधा
यमनगरी की बात बताते यममुत् और यमंगड़ हैं
हर हर महादेव कर देते,ये ही तो गुरु का लंगड़ है।।6।।

(2013 में लिखा गया)

Saturday, 14 September 2019

बैलोन वाले लालाजी

वह 11 साल का बच्चा जिसके शरीर पर एक पीले रंग की धोती लिपटी हुई थी
एक हाथ में लघुसिद्धांतकौमुदी  लिए हुए सूत्रों को याद कर रहा था वह कुछ ऊंघ सा रहा था,
एक दूसरा लगभग 13 साल की आयु का बच्चा जिसका ऊपरी शरीर बिल्कुल नंगा था
और नीचे एक सफेद रंग की धोती पहने हुए था ।
उसके माथे पर गंगा जी की मिट्टी लगी हुई थी और वह एक हाथ में कुशा लिए हुए गंगा जी की तरफ जा रहा था और साथ में ही अपने दूसरे साथी बटुक को आवाज़ लगा रहा था गंगाजी जाने के लिए
एक विद्यार्थी जिसने मैली कुचली सी धोती पहन रखी थी वह आश्रम के एक तरफ बनी खुली हुई गौशाला में गाय का गोबर उठा रहा था ।
दूसरी तरफ बने हुए हनुमान जी के मंदिर में एक व्यक्ति जोर-जोर से हनुमान चालीसा गा रहा था ।
मंदिर के चबूतरे बैठा हुआ चबूतरे पर बैठा हुआ एक विद्यार्थी वेद के मंत्रों का पाठ कर रहा था यह अमावस्या का दिन था इस समय दिन के 10:30 बज रहे थे कि तभी अचानक हनुमान मंदिर के सामने जो कि बाबा की कुटिया के बिल्कुल सामने ही द्वार की जगह स्थित था
वहां पर अचानक एक कार आकर रुकी और उसमें से उतरे बेलौन वाले लालाजी श्री चंद्र प्रकाश शर्मा जी ।
उनकी आयु इस समय 75 वर्ष थी । वह एक रोबीले व्यक्तित्व के मालिक थे । उनका चेहरा बहुत ही तेजोपूर्ण था वह सफेद रंग का कुर्ता और सफेद रंग की धोती पहने हुए थे ।
उनकी लंबाई पूरी 6 फीट थी और वह पूर्ण रुप से एक धनिक एवं भरे पूरे शरीर के मालिक थे । उनको देखते ही जैसे आदमी उनके प्रभाव से प्रभावित हो जाता था । वह सपत्नीक आए हुए थे ।
साथ में उनका मुंहबोला पुत्र भी था , जिसकी आयु 30 वर्ष थी। लालाजी गाड़ी से उतरे और विद्यार्थी की तरफ इशारा करके बोले "अरे भाई गुरु जी कहां हैं "
बच्चे जल्दी से गुरु जी को देखने के लिए आश्रम के अंदर भागे
इधर लाला जी खुद भी पीपल के पेड़ के नीचे से होते हुए खड़ंजे पर चलते हुए बाबा के कमरे तक जा पहुंचे और उनके चरणों में प्रणाम करके कहा कि कुछ विद्यार्थियों को गाड़ी के पास भेजिए कुछ सामान है जो करवाना है लालाजी कुछ 20 किलो गुड एक कुंतल गेहूं 5 किलो तिल के लड्डू एवं सभी विद्यार्थियों के लिए कपड़े लाए थे गुरुजी लाला जी को देखकर प्रसन्न हुए थे कहा जाओ भाई जल्दी से समान गाड़ी से उतारो।
कुछ मोटे मोटे ताजे विद्यार्थी जल्दी से गए और सामान उतरवा लाए ।
लालाजी कुर्सी पर बैठ गए और गुरुजी अपने तख्त पर बैठे थी , जो कि खुले आसमान के नीचे ही रखा था उस पर एक भगवा रंग का कम्बल बिछा हुआ था ,
और उस समय गुरुजी कुछ विद्यार्थियों को व्याकरण शास्त्र का पाठ पढ़ा रहे थे
नीचे 5-6 विद्यार्थी बैठे हुए पढ़ रहे थे कि तभी लाला जी का आगमन हुआ था यह जाति से ब्राह्मण होते हुए भी अधिक धन होने के कारण लाला जी कहलाते थे।
इस समय सन् 2008 में इनकी आयु 75 वर्ष है ।
इनका विवाह जब हुआ था तब ये अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाए थे।
यह उस समय का एक रिकॉर्ड था ।
खैर उस समय लालाजी और बाबा गुरु के मध्य कुछ धार्मिक वार्तालाप शुरू हुआ।
गुरु जी ने दान के विषय में श्लोक सुनाया
लालाजी धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर बाबा जी के नाम का जयकारा लगाया।
और धार्मिक चर्चाओं से कुछ समय बिताया, फिर कहा - गुरु जी! हम जरा गंगा जी नहा कर आते हैं , आप तब तक ब्राह्मणों की पंगत लगवाएं ........
....

Thursday, 12 September 2019

तेहरावनी भोज में विद्वत्ता-प्रदर्शन

बात सन् २००६ की है।
कुछ ब्राह्मण, एक तेरहवीं-भोज खाने गए थे ।
वहां पर तेरहवीं से पहले, 
जिसका कोई सगा-संबंधी मरा है , वह एक पत्तल लेता है ,
और सब तेरह ब्राह्मणों के सामने, पत्तल लेकर जाता है ।
और सभी ब्राह्मण उस पत्तल में अपने भोजन में से शुरुआत में एक-एक टुकड़ा ग्रास के रूप में निकाल कर रख देते ,
और वह ग्रास गाय के लिए जाता है ।
तो जब तेहरावनीं खाने जाते थे, तब उन तेरह ब्राह्मणों में विद्वत्ता प्रदर्शन करने की होड़ सी लग जाती थी !
आयोजित कार्यक्रम में कोई कहता था, कि अभी संकल्प बाकी है !
कोई कहता था अभी तो मृतक कर्म का आखरी हिस्सा बाकी है !
कोई मुर्दे का नाम पूछ कर संकल्प करता था!
कोई उसका गोत्र पूछ कर उसमें प्रेत नाम की जगह पितर जोड़ता था !
किसी ब्राह्मण का मानना था कि तेहरावनी खाना एक बहुत ही पुण्य-नाशक कर्म है !
एक ब्राह्मण के समुदाय में तो यह भी प्रचार था
कि अगर हम चिता का उपला (कंडा) लाएं ,
और उसमें छेद करके, भोजन करते हुए पंडतों को देखें,
तो हमें उन ब्राह्मणों की पत्तलों में ,
ब्राह्मणों के साथ-साथ वह मरा हुआ व्यक्ति भी, खाता हुआ दिखता है !
इस तरह की कुछ भ्रांतियां, अज्ञानी लोगों ने भी फैलाई थीं।
लेकिन यह बात तो सही है ,
कि मृतक-व्यक्ति , ब्राह्मणों के माध्यम से भोजन करता ही है।
और ब्राह्मण उस श्राद्ध भोजन के प्रति ग्रह से बचने के लिए गंगा स्नान करते हैं और 10000  बार गायत्री का जाप करते हैं , तब जाकर वह उस श्राद्ध-भोजन को झेल पाते हैं,
लेकिन कुछ ऐसे भी ब्राह्मण है जिन्होंने सैकड़ों तेहरावनीं खा डालीं,
लेकिन जाप बिल्कुल नहीं करते !
ऐसे ब्राह्मणों के चेहरे का तेज नष्ट हो जाता है , और मलिनता आ जाती है ।
एक हमारे साथ भिक्षानंद भी था!
उसे बड़ी उत्सुकता रहती थी,  विद्वत्ता दिखाने की !
अब, एक बार जब वह एक तेरहवीं में जजमान से (जोकि गंजा था) बोला - " अब आप जरा पत्तल लेकर और घूम जाइए हम उसमें गोग्रास डालेंगे" !
जजमान थोड़ा गंभीर और एक्स्ट्रा जानकार टाइप का आदमी था ,
उसने कहा - "हमें भी पता है पंडित जी! " लेकिन उससे पहले आप मृतक व्यक्ति का अपने शरीर में विन्यास कर लीजिए ,
और मृतक का ध्यान भी करना जरूरी है।"
उसके बाद उस तेरहवीं के आचार्य पेटूराम जी ने उससे कहा - "कि थोड़ा शांत रहा कर! हर जगह विद्वत्ता दिखाना सही नहीं रहता!"

नरवर की कहानियां

[9/11, 8:34 PM] Himanshu Gaur: आज जब दोपहर के भोजन में दाल चावल के बाद चावल बूरा मिलाकर खाया तो विद्यार्थी जीवन के वे दिन याद आ गए,
जब अष्टमी और प्रतिपदा के दिन हमारी कुटिया पर दाल चावल बनते थे,
और गुरु जी स्वयं अपने हाथ से सब बच्चों को बूरा भी परोसते थे ।
उस समय , वह दिन हमारे लिए उत्सव के समान होता था "कि चावल के साथ बुरा खाने को मिलेगा लेकिन " !
अब बूरा की छोड़िए, सैकड़ों पकवान भी रख दो, तब भी खाने की अधिक इच्छा नहीं करती ।
भूख ही कम लगती है ।
एक समय वह था जब कुटिया का कम से कम भोजन करने वाला, विद्यार्थी भी 15 रोटियां एक समय में खाता था ,
और 1 घंटे कम से कम गंगा जी में तैरता था , और जो ज्यादा खाने वाले हैं उनका तो कहना ही क्या!
55 रोटियां तो पंडित पेटूराम ही खाते थे ,
और 1 दिन में तीन-चार बार पूरी गंगा जी को पार कर डालते थे !
ऐसे ऐसे महान् योद्धा ,
अपने ब्रह्मचर्य और वेद-शास्त्रों की ताकत से और से उत्पन्न हुए ,
जिन्होंने भगवान् शंकर का अभिषेक करते-करते अपनी उम्र गला डाली !
जिन्होंने दुर्गा-सप्तशती का पाठ करती करती देवी-लोक के लिए विमानारूढ हो गए !
और इस धरती पर अपने स्वरूप से ही लोगों के आदर्श स्वरूप रहे और भगवान की भक्ति का प्रचार किया।
खैर, बात उन दिनों की है जब अष्टमी और प्रतिपदा की साप्ताहिक छुट्टी हमारे यहां होती थी , तब गुरुजी प्रायः कुटिया पर परिश्रम का आयोजन करते थे जिसमें कभी-कभी लकड़ी लाना , कभी-कभी सफाई करना , कभी कभी गुलाबों के बाग लगाना ,
कभी-कभी वहां पर स्थित कूड़ा करकट साफ करना ,
यहां तक कि वहां पर रहने वाले छात्रों ने कई बार तो कमरे भी खुद ही चिन डालें ।
इस समय वहां आज उपस्थित जो छात्र हैं , उनको शायद इस आश्रम के भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं गुरु जी का यह परिश्रम और संघर्ष ना पता हो !
लेकिन वे वास्तव में विद्या प्राप्ति हेतु विशिष्ट दिन थे!
हमने इस 21 वी शताब्दी में भी इस तरह से विद्या प्राप्त की , जैसे सैकड़ों साल पहले ऋषि मुनि वृक्ष के नीचे बैठकर करते थे ।
बिल्कुल ये ही चित्र थे !
गुरु जी हमें पढ़ाते थे ,
चारों तरफ मोर, तोता, कोयल, सांप , नेवला इत्यादि अनेक प्रकारों के जीव-जंतुओं से घिरा हुआ, वह क्षेत्र बड़ा ही प्राकृतिक शोभापन्न
रहता था ।
हरे-भरे वृक्ष, लता-वितान और कदली-दल-मंडप से मंगल-दायक , वह श्री बाबा गुरुजी का आश्रम ऐसा मालूम पड़ता था जैसे कादंबरी में बाणभट्ट जी ने जाबालि ऋषि का आश्रम बताया है ।
वहां कोई कोई ब्राह्मण चंदन घिस रहे हैं, कोई-कोई ब्राह्मण कुशों की मेखला बना रहे हैं,
कोई गुरुजी के लिए पुष्प तोड़ कर ला रहे हैं
[9/11, 8:36 PM] Himanshu Gaur: कोई भगवान शिव के पूजन की तैयारी कर रहे हैं ,
कोई वेदों का पाठ कर रहा है,
कोई अपने माथे पर त्रिपुंड लगा रहा है ,
कोई भगवद्गीता का पाठ कर रहा है ,
इस तरह से वह आश्रम ,
इस कलयुग में भी मानों सतयुग आ गया हो,
मानों धर्म , साक्षात् आश्रम के रूप में प्रकट हो गया हो,
मानों, भगवान् शंकर की कृपा का साक्षात्कार उस नगरी के ब्राह्मणों को प्राप्त हो गया हो ,
मानो गंगा के जल की महिमा से, जीवित रहते हुए भी मोक्ष की अवस्था में वे सब लोग चले गए हों,
मानों, वेदांत-वाक्यों को पढ़ते-पढ़ते वे स्वयं ही,
मूर्तिमान् वेद पुरुष हो गए हों ....
.... जारी है।

Sunday, 8 September 2019

आचार्य हिमाँशु गौड का सामान्य परिचय


आचार्यश्री हिमाँशु गौड संस्कृत काव्य-जगत के उभरते सितारे हैं ।
इनका जन्म उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ नामक ग्राम में सन् 1990 में हुआ था । इन्होंने वेदों और शास्त्रों की शिक्षा-दीक्षा उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर जिले के नरौरा कस्बे में विद्वन्नगरी के नाम से विख्यात नरवर नामक स्थान पर परम् विद्वान् एवं तपस्वी श्रीबाबागुरू के श्रीमुख से अर्जित की ।   
 वैसे ये व्याकरण से आचार्य हैं, बी.एड. हैं, किन्तु अनेक शास्त्रों में इन्हें महारत हासिल है ।  इनके जीवन की विशिष्ट-चर्या, अपनें आनन्द में ही मग्न रहना, हर प्रकार के दृश्य, घटना, स्थितियों को देखने की इनकी विशिष्ट दृष्टि, उनको महसूस करने की इनकी विशिष्ट क्षमता इनके काव्यों में झलकती है । अनेक शास्त्र, पुराण, तन्त्र आदि का ज्ञान एवं स्वयं की कल्पना,सद्भावना इनका कविताओं में दृष्टिगोचर होतें हैं । ये अपनी ही मौज में रहतें हैं । इनके पास रहनें वाले लोग ही इनकी खुशबू से वाकिफ़ हैं । साधारण रूप से इन्हें पहली बार देखकर आदमी इनकी विद्वत्ता को इनकी महान् प्रतिभा को बिल्कुल नहीं पहचान सकता । क्योंकि ये बहुत साधारण तरीके से रहतें हैं । इनकी सबसे बड़ी विशेषता है इनका सरल एवं विनम्र स्वभाव । ये कभी भी अपनी तुलना किसी से नहीं करते और ना ही किसी से होड़ करना पसन्द करतें हैं । इनके जीवन में ढ़ोंग के लिए जरा भी स्थान नहीं है । इसीलिए प्रायः शुरू में लोग इनसे आकर्षित नहीं होते, लेकिन सही तरह से इन्हें जानने के बाद मनुष्य इनको मानता है । जीवन की धारा जैसे बह रही है उसमें भी ये प्रसन्न रहतें हैं । जहाँ वेदों के मन्त्र इनके कण्ठस्थ है वहीं गज़ल , गाने, डायलॉग संस्कृत-हिन्दी की कविताएँ,कहानियाँ , उपन्यास इनके खूब याद हैं व इसी के साथ-साथ पुराणों के रहस्य, अनेक घटनाओं की रञ्जा ये जिस तरह से प्रस्तुत करतें हैं उससे ही इनका प्रतिभा का चातुर्य पता चलता है । युवावस्था में ही इतना ज्ञान एवं प्रतिभा से ये साबित होता है कि ये इनके मात्र इस जन्म का ही नहीं, अपितु पूर्व जन्म में अर्जित पुण्य का फल है ।  खैर इनसे मिलने के बाद ही आप इनके व्यक्तित्व से परिचित हो पाएँगें । यद्यपि ये ज़ल्दी किसी से खुलतें नहीं हैं पर जिससे भी खुल जाएँ, वही इनके गुणों से, प्रतिभा से परिचित हो पाता है ।

-          आचार्यश्री का शिष्य रघुवरदास शास्त्री ।

 

 

संस्कृत क्षेत्र में AI की दस्तक

 ए.आई. की दस्तक •••••••• (विशेष - किसी भी विषय के हजारों पक्ष-विपक्ष होते हैं, अतः इस लेख के भी अनेक पक्ष हो सकतें हैं। यह लेख विचारक का द्र...