Saturday, 25 January 2020

गीत: प्यार किया तो निभाना : संस्कृत अनुवाद : फिल्म मेज़र साब



फिल्म - मेजर साब
गाना - प्यार किया तो निभाना..
इस गाने का संस्कृत अनुवाद
( वक्तीव प्रतिक्षणमेवं ते भूत्त्वा मत्तं हृदयम्)
-----×------×-----×-----×
वक्तीव प्रतिक्षणमेवं ते,
भूत्त्वा मत्तं हृदयं,
वक्तीव प्रतिक्षणमेवं ते,
भूत्त्वा मत्तं हृदयं,
क्षणमात्रं प्राणरूपे!
मत्तो दूरं नैव याहि !

प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम् ।


अधुना मे जीव्यलक्ष्यं
त्वन्मात्रसङ्गति:  .....
कथय सकृत् त्वं चापि
हस्ते निधाय हस्तं


अधुना मे जीव्यलक्ष्यं
त्वन्मात्रसङ्गति: ....
कथितं ते मयैवं
हस्ते निधाय हस्तं


आवां स्याव सदैवाऽऽवयो: रहस्यज्ञौ सहचरौ
वैमत्यं नो पूर्णेऽप्यायुषि भूयाद्वा मिथ:!
प्रेम चावयोस्स्यादेवं यत्
पश्येज् जगदेतत् !


प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम् !

वक्तीव प्रतिक्षणमेवं ते
भूत्त्वा मत्तं हृदयं
क्षणमात्रं प्राणरूपे!
मत्तो दूरं नैव याहि !

प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम् !

नाहं च त्वां तुदानि
मा त्वं च मां तुदे:
स्यां ते त्वहं मनोज्ञा
त्वं मे मनोनुग:!

नाहं च त्वां तुदानि
मा त्वं च मां तुदे:
स्यां ते त्वहं मनोज्ञ:
त्वं मे मनोनुगा !

त्वयि मौग्ध्यं पूजा मे , मनो मन्दिरं स्यात्प्रिये !
आवां विनैवावयो: कुत्रचिन् मनसी नो रमेतां
तर्हि जीवनं नूनं भविता प्रीते: मधुरगानम्

प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम् !

वक्तीव प्रतिक्षणमेवं ते
भूत्त्वा मत्तं हृदयं
क्षणमात्रं प्राणरूपे!
मत्तो दूरं नैव याहि !

प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम्
प्रेम कृतं चेन् निवाह्यम् !
****
संस्कृतानुवादको
© हिमांशुगौड:
लेखनसमय
०१:५०
२५/०१/२०२०

मूल गीत (हिंदी)

प्यार किया तो निभाना is a hindi song from the १९९८ movie मेजर साब. प्यार किया तो निभाना singer is अनुराधा पौडवाल. प्यार किया तो निभाना composer is आनंद राज आनंद and प्यार किया तो निभाना lyricist or song writer is आनंद राज आनंद. प्यार किया तो निभाना music director is आनंद राज आनंद. प्यार किया तो निभाना features अमिताभ बच्चन. प्यार किया तो निभाना director is and the producer is . The audio of प्यार किया तो निभाना song was released on २६थ जून by टी-सीरीज.
--------
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना

कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना

एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

अब ज़िन्दगी का मकसद
है बस तुम्हारा साथ
एक बार कह दो तुम भी
हाथूं में ले के हाथ

अब ज़िन्दगी का मकसद
है बस तुम्हारा साथ
ये कहे दिया लो तुमसे
हाथों में ले के हाथ

हम तुम, तुम हम
बनके रहें
हम राज़ हमसफ़र

शिकवा करे न कोई
एक दूजे से उम्र भर
प्यार हमारा हो ऐसा के
देखे ये ज़माना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

न मैं तुम्हे सताऊं
न तुम मुझे सतऊ
मैं तुमको समझ जाऊं
तुम मुझको समझ जाओ

न मैं तुम्हे सताऊं
न तुम मुझे सतऊ
मैं तुमको समझ जाऊं
तुम मुझको समझ जाओ

चाहत ही पूजा हो
मन मंदिर हो जानेमन
एक दूजे के बिन
एक पल भी लगता नहीं हो मन
फिर तो जीवन बन जायेगा
प्यार का तराना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
हो के दिल ये दीवाना

एक पल भी जाने जाना
मुझसे दूर नहीं जाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना.



https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/

Thursday, 23 January 2020

जैन मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज का अभिनन्दन


।। अनन्तश्रीविभूषितश्री-विद्यासागरमहाराजाष्टकम् ।।
🇮🇳🇮🇳 हिन्दी सहितम् 🇮🇳🇮🇳
सत्याsहिंसनसत्पथप्रचरितेष्वग्रं समग्रं मुनिं
शिक्षादक्षविचक्षणं सुपुरुषैर्वन्द्यं प्रणन्द्यं शिवं
दिव्यानन्दनिमज्जितं द्युतियुतं त्यागश्रियोद्भासितं
विद्यासागरजैनवृन्दविनतं वन्दे तपोरूपिणम्।।१।।
जो सत्य, अहिंसा आदि सत्पथ पर चलने वाले लोगों में मुख्य हैं , एवं अनेकों गुणों
द्वारा भी प्रमुखता को प्राप्त करते हैं ऐसे मुनि,
शिक्षा आदि विधि प्रदान करने में दक्ष , अत्यंत विचक्षण, सज्जन लोगों द्वारा प्रणम्य एवं उनसे
प्रसन्न होने वाले, दिव्य आनंद में डूबे हुए , तेजस्वी एवं त्याग रूपी श्री के द्वारा उद्भासित, विद्वान् जैन लोगों द्वारा विशिष्ट रूप से नमस्कृत, तप:स्वरूप, श्री विद्यासागर जी महाराज को प्रणाम है।
यत्रानेकविधा: बुधा: प्रतिदिनं शास्त्राणि सन्तन्वते
जैनोद्भासिपरम्परापृतजनैर्मोदं द्रुतं मन्यते
नानायोगविचिन्तकैर्निजधिया तथ्यं विनिश्चीयते
विद्यासागरसद्गुरुर्हि निखिलेष्वर्च्यस्समैरुच्यते ।।२।।
जहां कई शास्त्रों के विद्वान प्रतिदिन शास्त्रों की आशाओं का विस्तार करते हैं और जहां जैन धर्म संबंधी प्रकाश युक्त परंपरा को धारण करने वाले लोग खूब आनंद मनाते हैं , और अनेक प्रकार के योगों का चिंतन करने वाले लोग जहां अपनी बुद्धि से निश्चित तथ्य का निर्णय प्राप्त करते हैं ,
उन सब प्रकार के लोगों में , श्रेष्ठता के मामले में श्री विद्यासागर सद्गुरूजी ही प्रमुख माने जाते हैं।
दिगम्बरं शिवाम्बरं विदां वरं श्रियां वरं
धियां विनिश्चितार्थनिश्चयैकचेतृचिद्वरं
सुधाप्रवर्षिहर्षिशास्त्रमुक्प्रणम्ययोगिनं
नुमश्शुभप्रदायिशुद्धचित्तलभ्यशोभितम्।।३।।
दिशा रूपी वस्त्र धारण करने वाले, कल्याण रूपी आकाश धारण करने वाले, विद्वानों में श्रेष्ठ, वर्णन शोभा के वरणीय, बुद्धि यों द्वारा निश्चित पदार्थ का निश्चित करने वाले लोगों में चित् रूप से प्रधान, अमृत वर्षा करने वाला और हर्ष पैदा करने वाला जो शास्त्र है उसको सुनाने वाले प्रणाम योग्य योगी, ऐसे शुभ प्रदान करने वाले , शुद्ध मन वाले लोगों द्वारा शोभित होने वाले , श्री विद्यासागर जी महाराज को प्रणाम है।
सहस्राधिकैर्धर्मधीभिर्नतो यो
महाज्ञाननिष्ठैर्वृतस्सम्मतो यो
जनाश्श्रद्धया द्रष्टुकामा: गुरुं यं
बुधं तं हि जैनार्चितं चार्चयाम:।।४।।
जो हजारों धार्मिक लोगों से जिनको हजारों धार्मिक लोग नमस्कार करते हैं जो महा ज्ञानी लोगों से घिरे रहते हैं और सम्मानित किए जाते हैं जिनको बहुत लोग श्रद्धा पूर्वक देखने के लिए आते हैं जैन लोगों द्वारा जो पूजे हैं हम भी उनको सम्मानित करते हैं।
मनुष्याणां कल्याणपथसरणस्त्यागगुणग:
चिकित्सायुर्वेदादिविविधधियोद्धारकरण:
बुधानां सद्वाचां मुदितहृदयेन प्रियतमो
नुमो विद्याब्धिं तं विमलमनसा जैनयतिकम् ।।५।।
मनुष्यों के कल्याण पथ पर चलने वाले और त्याग गुणों से युक्त चिकित्सा आयुर्वेद आदि अनेक प्रकार की बुद्धि से लोगों का उद्धार करने की इच्छा वाले विद्वानों का और संस्कृत निष्ठ लोगों का के जो प्रसन्न हृदय द्वारा प्रिय हैं, मैं विमल बुद्धि वाला होकर उन जैन सन्यासी विद्यासागर जी का अभिनंदन करता हूं।
न वित्तं न कीर्तिं न वांछेच्च भोगं
न माधुर्यमत्तीह नो लावणं वा
करस्थान्नतृप्तिंगतो जैनराज:
सदा कीर्तिमीयात्स विद्याधिराज: ।।६।।
वे सन्यासी नाधन चाहते हैं ना यश चाहते हैं ना भूख चाहते हैं ना तो वह मीठा खाते हैं ना नमक खाते हैं (अहर्निश में एक बार) अंजलि मात्र अन्न से तृप्ति प्राप्त करने वाले वह विद्याधिराज, जैनराज सदा कीर्ति को प्राप्त करें।
सदा सर्वकल्याणदं जैनशास्त्रं
मुदा नित्यनिर्वाणदं वीरशास्त्रं
अहिंसादिसंदर्शकं धर्मलक्ष्यं
निधृत्येह विद्यामुनिश्शोभतेsहो।।७।।
यह जैन शास्त्र वास्तव में कल्याणकारी है यह महावीर शास्त्र आनंद पूर्वक निर्वाण प्राप्त कर आन वाला है
अहिंसा आदि का मार्ग दिखाने वाला है और धर्म का लक्ष्य है और ऐसे शास्त्र को धारण करके यह विद्या शोभित मुनि यहां उपस्थित हैं।
श्वेताम्बरं वापि दिगम्बरं वा
द्वयं समाश्रीयत एव लोके
तयोश्च दिग्वस्त्रधरो मुनिर्यो
विद्याब्धिरूपश्च तपस्विरूप:।।८।।
श्वेतांबर और दिगंबर यह 2 तरह के आश्रय जैनों द्वारा अपनाए जाते हैं । उनमें यह दिगंबर मुनि विद्यासागर जी हैं , एवं तपस्वी रूप हैं।
दृष्ट्वा विभासितवपुष्कमहं हिमांशु:
जैनेन्द्रकस्य मुनिभि: परिशोभितस्य
विद्यादिसागर इवात्र गुरोर्विभात:
कुर्वेsष्टकं ह्यमितजैननिबोधितस्सन्।।
जैनेंद्र मुनि का शोभायमान और विभासित स्वरूप देखकर, जो विद्या के सागर होने से प्रभासमान हैं उन महाराजश्री का , मैं हिमांशु गौड, श्री अमित जैन द्वारा प्रेरणा प्राप्त यह अष्टक लिख रहा हूं।
© हिमांशु गौड़

Saint of Narwar Shri Baba Guru Ji: A brief appreciation by acharya Himanshu Gaur

💚💛💜❤💙💜💛💚❤💙💎

Our Guru Ji did not know how many times he made Sanskrit poetry and verses for others, only on the condition that we do not take our name or write it!

Means so much fame

Where people put a copyright case on the slightest thing!

Even on his small Sanskrit sloka, book of poems, write his name photo upside down in big letters.
There are any such men in this world who never want to mention their name anywhere!

Despite having divine knowledge of all the scriptures, as well as having mastered making Sanskrit poetry and verses.
They never write poetry for themselves !!

They say that more than this, a man desires for fame, there is such a desire that our poetry should be heard by all!

This raises hopes of secularism, so we do not write poetry and so on.

Our Shri Guruji obeys all the deeds mentioned by the Brahmins in the scriptures.

After receiving initiation from the famous 1008 Swami shree Vishnu-Ashram-ji-Maharaj and during his great penance for a lifetime, his enlightened self has become connected with the Shaivloka.

Dancing, singing, playing for a Brahmin - all prohibited!

Wearing Upwear Underwear - All Prohibited!

Soaping, oil massage - also prohibited!

(Guruji, because of observing Naishtika brahmacharya fast, has abandoned oil etc. in his entire life as per his rules.

(Guru ji never recites a verse by singing it in a complete rhythmic manner, without any dedication to Brahmavrati Mumukshu)

(Complete abandonment of English system)

(Complete renunciation of English medicines!
(Until death is reached)

(Although oil massage is not prohibited in the scriptures, people who do not apply oil to their body for life, get a golden body after death.)

He never used glass, comb, oil, shampoo in his life!

He never saw a movie in life, and did not play any game.

Meaning that all the religions mentioned in the scriptures like Manusmriti, Yajnavalkya Smriti, Narada Smriti etc., are very strictly followed by all the worldly people, Shri Baba Ji.

You will be surprised to know that they do not even know who Sachin Tendulkar is? And who is Madhuri Dixit?
Such men are also in the world!

And his name is - Param Pujya Gurudev "Shri Shyam Sundar Sharma Ji"!

Former Principal and Head of Philosophy Department of Narwar's "Srisangveda Sanskrit College"!
Those people know by the name of "Sribagaguruji".

His disciples are prominent in big positions! We always had the opportunity to receive knowledge from them only!

Do you know why this lunar and sun are moving in the world?
Why were they not liberated?

Because at the time of preaching of Brahmatattva, God produced a sharp word from behind to test them, then the Sun and Moon had seen their neck only once,

Then God said - "Hey, you still have attachment in this world!"
"You want to know the essence of Brahman and still become obsessed with the word of this world!"
"Go keep you moving!"
Since then, the Sun and the Moon have been roaming around.

That is to say

"Parmarth stops there,
If there is a melody in the crowd too! "

There are very few such great men in this world.

But today even the people of Narwar are not able to take advantage of their learning from them!

Because of the obsession with the student, and because of the teacher's pride in themselves!

I believe that
All the creatures living at that place are full of Sri babaji.
Must take scripture.

Then his residence there is successful.

During his 10-year residency in the Guru's ashram (spiritual school Hanumad-dham),

I saw his lifestyle,
See the qualities of them,
And the personality he saw,

In a hundred verses of the same, I have described it in my Sanskrit-poetry "Sri Baba guru shatakam",

Which is including Hindi, and also my first published book!

Which has been published in November 2019.

Everywhere Shiva.

© Acharya Himanshu Gaur

23/01/2020, 01:00 AM.

Wednesday, 22 January 2020

।।नरवर वाले श्री बाबा गुरु जी : संक्षिप्त भावोदयन।।



हमारे गुरु जी ने न जाने कितनी बार दूसरों के लिए संस्कृत कविता और श्लोक बनाकर दिए, सिर्फ इस शर्त पर कि हमारा नाम मत लेना या लिखना !
मतलब इतनी कीर्ति से विमुखता!
जहां लोग जरा-जरा सी बात पर कॉपीराइट का केस लगा देते हैं !
अपनी छोटी-मोटी संस्कृत श्लोक, कविताओं की किताब पर भी, बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम फोटो ऊपर नीचे लिखवाते हैं !
वहां एक इस संसार में कोई ऐसे भी पुरुष हैं, जो कभी भी अपने नाम का कहीं जिक्र नहीं चाहते !
सभी शास्त्रों का दिव्य ज्ञान करने के साथ-साथ संस्कृत कविता एवं श्लोक बनाने में भी महारत हासिल होने के बावजूद
वे कभी भी स्वयं के लिए काव्य लिखते नहीं!!
उनका कहना है इससे भी मनुष्य को प्रसिद्धि की इच्छा रहती है , ऐसी इच्छा रहती है कि हमारा काव्य सब सुनें!
इससे लौकिकता की आशाएं जगती हैं, इसलिए हम काव्य वगैरह नहीं लिखते !
शास्त्रों में ब्राह्मणों के उचित जो जो कर्म बताए गए हैं उन सभी का पालन वे हमारे श्री गुरुजी करते हैं !
प्रातस्स्मरणीय १००८ स्वामिश्री विष्णु-आश्रमजी-महाराज से शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करने के बाद एवं आजीवन स्वयं की महान् तपस्या के दौरान ही उनके ज्ञानचक्षु साक्षात् शैवलोक से कनेक्ट हो गए हैं।

https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/

ब्राह्मण के लिए नाचना, गाना, बजाना - सब निषेध !
ऊपर के वस्त्र नीचे के वस्त्र पहनना - सब निषेध!
साबुन लगाना, तेल मालिश करना - यह भी निषेध !
(गुरुजी ने नैष्ठिकब्रह्मचर्य व्रत धारण करने के कारण, उनके नियमों के अनुसार ही तेल आदि को संपूर्ण जीवन में त्याग दिया है।)
(गुरु जी किसी श्लोक का भी कभी पूर्ण लयबद्ध तरीके से गाकर पाठ नहीं करते, ब्रह्मव्रती मुमुक्षु के लिए तन्निषेधत्त्वात्)
(अंग्रेजी पद्धति का पूर्णतः त्याग)
( अंग्रेजी दवाओं का पूर्णतः त्याग!
(जब तक मरने की स्थिति न हो जाए))
(यद्यपि शास्त्रों में तेल मालिश का निषेध नहीं है , फिर भी जो लोग जीवनपर्यंत अपने शरीर में तेल नहीं लगाते , वे मरने के बाद स्वर्णमय शरीर प्राप्त करते हैं।)
उन्होंने अपने जीवन में शीशा, कंघा, तेल, शैंपू का कभी प्रयोग नहीं किया !
वे जीवन में कभी फिल्म नहीं देखे, और कोई भी खेल नहीं खेलें।
मतलब जितने भी मनुस्मृति, याज्ञवल्क्य स्मृति, नारद स्मृति आदि शास्त्रों में जो धर्म बताए हैं , उनका सभी सांसारिक लोगों की तुलना में बहुत अधिक कड़ाई से पालन करने वाले श्री बाबा जी हैं!
आपको आश्चर्य होगा यह जानकर, कि उन्हें यह भी नहीं पता कि सचिन तेंदुलकर कौन है ? और माधुरी दीक्षित कौन है ?
ऐसे पुरुष भी संसार में हैं !
और उनका नाम है - परमपूज्य गुरुदेव "श्री श्याम सुंदर शर्मा जी " !
नरवर के "श्रीसाङ्गवेद संस्कृत महाविद्यालय" के पूर्व प्रधानाचार्य एवं दर्शन विभागाध्यक्ष !
जिनको लोग "श्रीबाबागुरुजी" के नाम से जानते हैं ।
बड़े-बड़े पदों पर उनके शिष्य प्रतिष्ठित हैं! हमको उनसे ही हमेशा विद्या प्राप्त करने का अवसर मिला !
आपको पता है कि यह चंद्र और सूर्य संसार में क्यों घूम रहे हैं ?
क्यों इनकी मुक्ति नहीं हुई ?


https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/

क्योंकि ब्रह्मतत्त्व के उपदेश के समय इनकी परीक्षा हेतु भगवान् ने एक तीव्र शब्द पीछे से उत्पन्न किया, तब सूर्य और चंद्रमा ने सिर्फ एक बार गर्दन घुमा कर देख लिया था ,
तब भगवान ने कहा -  "अरे, तुम्हारी अभी तक इस संसार में आसक्ति है!"
"ब्रह्म तत्व का ज्ञान चाहते हो और फिर भी इस संसार के शब्द में आसक्त  हो गए !"
"जाओ तुम घूमते रहो!"
तब से सूर्य और चंद्र घूम (संसारापन्न) रहे हैं !
कहने का मतलब यह है कि
       "रुक जाता परमार्थ वहीं,
             यदि राग रहा कौपीन में भी!"
ऐसे महापुरुष इस संसार में बहुत कम होते हैं।
लेकिन आज खुद नरवर के लोग भी इनसे इनकी विद्या का लाभ नहीं ले पा रहे हैं!
विद्यार्थी में तो अनुष्ठान-आसक्ति होने की वजह से , और शिक्षक स्वयं के ही अभिमान में चूर होने की वजह से !
मेरा तो यही मानना है कि
उस स्थान पर रहने वाले सभी प्राणियों को श्रीबाबाजी से संपूर्ण
शास्त्रलाभ अवश्य लेना चाहिए!
तभी उनका वहां निवास सफल है ।
इन्हीं गुरुजी के आश्रम (आध्यात्मिक विद्यालय हनुमद्-धाम) में 10 साल निवास के दौरान,
मैंने जो इनकी जीवनचर्या देखी,
इनके जो गुण देखे,
और इनका जो व्यक्तित्व देखा,
उसी का वर्णन सौ श्लोकों में , मैंने अपने इस संस्कृत-काव्य "श्रीबाबागुरुशतकम्" में किया है,




जोकि हिंदी सहित है , और मेरी प्रथम प्रकाशित पुस्तक भी!
जिसका प्रकाशन, True Humanity Foundation द्वारा नवंबर 2019 में हो चुका है ! http://www.truehumanityngo.com/about/

श्रीबाबा गुरु जी की वीडियो देखें -




हर हर महादेव।
© आचार्यो हिमांशुर्गौड:
२३/०१/२०२०, ०१:०० मध्याह्न ।


https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/

Sunday, 19 January 2020

Ein regnerischer Abend Eine kleine Geschichte von Acharya Himanshu Gaur

Nachdem ich das Essen gegessen hatte, fühlte ich mich gegen 2 Uhr nachmittags schläfrig und schlief ein.

Als ich aufwachte, war es 5:30 Uhr abends und es gab einen Stromausfall.

Ich hatte heute Nachmittag wieder einen tollen Traum.

Und dann, nachdem ich geschlafen und aufgewacht war, habe ich etwas Wasser getrunken!

Aufgewacht zum Tee,
Dann holte er etwas Geld aus dem Schrank, holte eine Tüte heraus und fing an, Milch zu trinken.
Ich bemerkte, dass die gesamte Atmosphäre eine dunkle Farbe angenommen hatte.
Wegen des Regens wurde überall Wasser geflutet.
Ich hatte am Tag zuvor noch keine Brille getragen, die einen Stiel gebrochen hatte.

Und heute wollte ich Milch ohne Brille holen, dann wurde mir klar, dass meine Arbeit ohne Brille weitergehen kann.

Nun, als ich all die Menschen in der Gegend als Schatten ansah, erreichte ich den Milchladen.

Er vermisste seinen Platz wie immer und betrat sein Haus neben dem Laden.

Ich hörte mich an, dann kam er.

Zu dieser Zeit sprach er am Telefon,
Trotzdem holte er Milch aus dem Kühlschrank und gab sie mir.
Das Datum vom Vortag (14.01.2020) stand auf einer Tasche, also habe ich darauf hingewiesen, also hat er es geändert.

Dann drehte ich mich um und kam zu meinem Haus zurück.
Die Milch blieb in der Küche, und als er Karmananda bat, Tee zu kochen, kam er in dasselbe Zimmer, in dem die Abendlampe angezündet war.
Und der Freitagsgottesdienst war auch getan.

Ich lag nur einen Katzensprung von ihm entfernt auf meinem Bett und schreibe diese Geschichte.
Nur heute, also am 17. Januar 2020 !!

Ich trat wieder in die Decke und war in den Erinnerungen meiner schimmernden Träume verloren.

Das Licht ist immer noch hell, und in meinem Zimmer ist das Licht der gleichen Anbetungslampe.

Nun, ich liebe das Licht einer Kerze oder Lampe für eine Weile!

Und wenn ich Lust habe, mit einem Laptop zu arbeiten, liebe ich damals Elektrizität.

Kerzenlicht oder schwaches Licht wird beim Träumen bevorzugt.

Auf diese Weise ist der Geist eines Mannes zu verschiedenen Zeiten unterschiedlich.

Immer wenn ich zwei- oder viermal im Jahr oft mitkomme, dass ich nachmittags schlafe und abends aufwache, dann Lichtgul,
Es gefällt mir sehr gut

Einer, der aus einem tiefen Traum erwacht!
Einmal geschah es zu dieser Zeit,

Als ich in Bhopal lebte, forschte ich in der Phonologie und wohnte im Zimmer Nr. 135 des Hostels.

Es war der Monat September 2015,
Als ich abends um 16:30 Uhr schlief und um 7:00 Uhr aufwachte, ging das Licht aus.

Als ich mich umsah, die gleiche Dunkelheit!

Als ich aufstand und herauskam, wurde es in meiner gesamten Galerie draußen dunkel, aber als ich aus dem Hotel kam, sah ich, dass die Lichter in vielen Zimmern brannten.

Abhinaya Maurya, Dharmendra Sharma, Akhilesh Tripathi usw. saßen draußen und unterhielten sich über einige Dinge.

Zu dieser Zeit trug ich ein weißes Baumwollhemd mit hellgrünen Streifen und ein blau gefärbtes Unterhemd.
Zu dieser Zeit trug ich keine Brille.

Ich kam heraus und sagte: "Dharmendra! Warum ist dieses Licht weg?

"Die Adresse muss nicht überprüft werden"

"Egal, es ist mir egal"

"Lass uns Tee trinken gehen, was?"

er hat sich angezogen !

Dann gehen wir!

Ich habe den ganzen Weg in meinem Traum entschieden!

Ich bin aufgewacht, nachdem ich dort Tee getrunken habe!

Ich erinnerte mich an diesen Tag heute,
Weil ich an diesem Tag auch einen besonderen Traum hatte!

In dem mein verehrter Baba ji, der 2007 verstarb, mir am selben Tag in einem Traum erschien.

Übrigens hat er mich oft in Träumen gesehen, weil er mich sehr liebte!

Meine Kindheit wurde mit ihm verbracht, deshalb habe ich ein sehr tiefes Bild in seinem Kopf !!

Ich habe es an diesem Tag in einem Traum gesehen - das ist ihre Form!

Als ich in meiner Kindheit mit ihnen Tee getrunken habe und wir beide Tee getrunken haben!

Das habe ich in meinem Traum wieder gesehen
Ich bin jetzt 24 Jahre alt, Himanshu, und trinke Tee für ihn!

Und wir haben dort Tee getrunken!

Aber das Seltsame ist, dass Baba ji,
Die beiden Tassen, die sie hatten,

Einer von ihnen hieß "Gandhi" und der andere hieß "Nehru".

Und er sagte mir, dass Sie Tee in "Nehru" trinken, ich trinke Tee in "Gandhi"!

Und Sie wissen, "Träume sind Träume"!

Der Ort, an dem Tee getrunken wurde, war zu Hause und befand sich auf dem Marktplatz meiner Geburt.

Aber sobald ich noch eine Tasse Tee hatte,
Dieser Ort wurde geändert und in meinem Balkon meines Zimmers auf dem Bhopal-Campus zusammen mit meinem Baba ji gemacht.
Von dort aus habe ich oft die Sonnenuntergangsszene gesehen.

Und der dritte Chuski verwandelte sich sofort nach seiner Entnahme in einen Mango-Obstgarten am Scheideweg meines Dorfes!

Das ist der Traum von Träumen!

Wenn Sie meditieren, verschwinden im Nu Tausende von Kilometern Entfernung!

Wir können alles bauen, jede Art von Gebäude in unserer Vorstellungskraft!

Kann in einem Moment überall hingehen!

Sie können essen, was Sie wollen, und alles kann gemacht werden!

In der Welt der Realität, die auch nach Millionen von Fleiß nicht erreicht wird, kann ein Traummann dies sofort erreichen!
Auf diese Weise ist diese Welt auch wie ein Traum.

....... ☕☕☕
.....

......... diesen Abend!
......ist das alles!!

© Himanshu Gaur
Schreibzeit und Datum - 16:41 Uhr, 14.01.2020, Ghaziabad.

Une soirée pluvieuse: une petite histoire d'Acharya Himanshu Gaur

Après avoir mangé, vers 2 heures de l'après-midi, je me suis endormi et je me suis endormi.

Quand je me suis réveillé, il était 5 h 30 du soir et il y a eu une panne de courant.

J'ai encore fait un grand rêve cet après-midi.

Et puis après avoir dormi et me réveiller, j'ai bu de l'eau!

Je me suis réveillé au thé,
Puis a pris de l'argent dans l'armoire et a sorti un sac et a commencé à prendre du lait.
J'ai remarqué que toute l'atmosphère était devenue une couleur sombre.
En raison de la pluie, l'eau a été inondée partout.
Je n'avais pas porté mes lunettes la veille, ce qui avait cassé 1 pédicule.

Et aujourd'hui, j'allais avoir du lait sans lunettes, puis j'ai réalisé que sans lunettes, mon travail pouvait continuer.

Eh bien, voyant toutes les personnes présentes dans la localité comme une ombre, j'ai atteint la laiterie.

Il manquait son siège comme d'habitude et entra dans sa maison adjacente à la boutique.

J'ai sonné, puis il est venu.

A cette époque, il parlait au téléphone,
Il a quand même sorti du lait du réfrigérateur et me l'a donné.
La date de la veille (14/01/2020) était inscrite sur un sac, je l'ai donc pointée vers lui, alors il l'a changée.

Puis je me suis retourné et je suis rentré chez moi.
Le lait gardé dans la cuisine, et demandant à Karmananda de faire du thé, il est venu dans la même pièce où la lampe du soir était allumée,
Et le culte du vendredi a également été fait.

J'étais allongé sur mon lit à une courte distance de lui et j'écris cette histoire.
Aujourd'hui seulement, soit le 17 janvier 2020 !!

J'entrai à nouveau dans la couette et me perdis dans les souvenirs de mes rêves chatoyants.

La lumière est toujours légère, et dans ma chambre est la lumière de la même lampe d'adoration.

Eh bien j'aime la lumière d'une bougie ou d'une lampe depuis quelque temps!

Et quand j'ai envie de travailler avec un ordinateur portable, j'aime l'électricité à cette époque.

Une bougie ou une lumière tamisée est préférable lorsque vous rêvez.

De cette façon, l'esprit d'un homme est différent à différents moments.

Chaque fois que je viens souvent avec moi deux ou quatre fois par an, que je dors l'après-midi et que je me réveille le soir,
J'aime beaucoup.

Celui qui sort d'un rêve profond!
Une fois, c'est arrivé à ce moment-là,

Pendant que je vivais à Bhopal, je faisais des recherches en phonologie et vivais dans la chambre numéro 135 de l'auberge.

C'était le mois de septembre 2015,
Que lorsque j'ai dormi à 4h30 du soir et quand je me suis réveillé à 7h00, la lumière s'est éteinte.

Quand j'ai regardé autour de moi, la même obscurité!

Quand je me suis levé et que je suis sorti, il faisait sombre dans toute ma galerie à l'extérieur, mais dès que je suis sorti de l'hôtel, j'ai vu que les lumières dans de nombreuses chambres brûlaient.

Abhinaya Maurya, Dharmendra Sharma, Akhilesh Tripathi, etc. étaient assis dehors et parlaient de certaines choses.

À cette époque, je portais une chemise en coton blanc avec des rayures vert clair et un bas bleu.
A cette époque, je ne portais pas de lunettes.

Je suis sorti et j'ai dit - "Dharmendra! Pourquoi cette lumière a-t-elle disparu ??

"Pas besoin de vérifier l'adresse"

"Tant pis, je m'en fiche"

"Allons boire du thé, quoi ??"

Il s'est habillé !

Puis nous allons!

J'ai décidé tout le chemin dans mon rêve!

Je me suis réveillé après avoir bu du thé là-bas!

Je me suis souvenu de ce jour aujourd'hui,
Parce que j'ai fait un rêve spécial ce jour-là aussi!

Dans laquelle mon vénéré Baba ji, décédé en 2007, m'est apparu en rêve le même jour.

Au fait, il me voyait souvent en rêve, car il m'aimait beaucoup!

Mon enfance a été passée avec lui, c'est pourquoi j'ai une image très profonde dans son esprit !!

Je l'ai vu ce jour-là dans un rêve - c'est leur forme!

Quand j'allais prendre le thé avec eux dans mon enfance, et nous buvions tous les deux du thé!

J'ai encore vu dans mon rêve
J'ai maintenant 24 ans Himanshu et je prends du thé pour lui!

Et nous y avons bu du thé!

Mais la chose étrange est que Baba ji,
Les deux tasses qu'ils avaient,

L'un d'eux a été nommé "Gandhi" et l'autre a été nommé "Nehru".

Et il m'a dit que tu bois du thé dans "Nehru", je bois du thé dans "Gandhi"!

Et vous savez, «les rêves sont des rêves»!

Le lieu de boire du thé était à domicile, situé sur le marché de ma naissance.

Mais dès que j'ai pris une autre tasse de thé,
Cet endroit a été changé et fait dans mon balcon de ma chambre sur le campus de Bhopal avec mon Baba ji,
D'où j'ai souvent vu la scène du coucher du soleil.

Et le troisième chuski, aussitôt pris, s'est transformé en verger de manguiers au carrefour de mon village!

C'est le rêve des rêves!

Si vous méditez, des milliers de kilomètres de distance disparaissent en un instant!

Nous pouvons construire n'importe quoi, n'importe quel type de bâtiment dans notre imagination!

Peut aller n'importe où en un instant!

Vous pouvez manger tout ce que vous voulez, et tout peut être fait !!

Dans le monde de la réalité, qui n'est pas atteint même après des millions de diligence, dans un rêve, l'homme peut y parvenir immédiatement!
De cette façon, ce monde est aussi comme un rêve.

....... ☕☕☕
.....

......... ce soir!
......est-ce tout!!

© Himanshu Gaur
Heure et date d'écriture - 16h41, 14/01/2020, Ghaziabad.

द्व्यक्षरी श्लोक - सिर्फ दो अक्षरों से रचित श्लोक

सरससारसरं सरसस्सरे-
स्सरिरसौ रसिराससरोरिरास्-
सर रसासुसरे सुरसंसरिस्
सररसासरसौरसरारसे: ।।

विच्छेद:

प्रथमपङ्क्ति:-
(हे परमात्मन् त्वं)

सरस: - रसेन सहित:, यस्सार: (कस्यापि वस्तुनस्तत्त्वभूत:, यथा दुग्धस्य घृतमित्यादि)(अर्थात् त्वं सरस एव सारोसि),  तस्य सर:, तं
(त्वं) सरस: सरे:! (तादृक्त्वं = सरससारसरत्त्वं सरसीति वा - सरससारसर: (त्वं सरसस्सन्नपि सरेरित्यर्थ:))

हे परमात्मा ! आप खुद रसवान् हैं और फिर सरस तत्त्व भूत पदार्थ वाले (सर) सरोवर या जल को प्राप्त करते हैं या वहां गतिमय दिखते हैं।

द्वितीयपङ्क्ति: -

एवं च, त्वमसौ सरि: (निर्झरोसि) (सृ अच् इन्) , रसीनां य: रास: , तं ये सरन्तीति रसिराससरा:, तेषामपि ये उरिण: (ऋ गतौ इत्यस्मात्कर्तर्यचि उर:, पश्चादिनि ) तेषु (तन्मनस्सु) अपि रा: ( रासीति रा:) इति रसिराससरोरिरा इति चापि त्वमसीति भाव:!
(नह्यत्र सान्तो रूढश्च उरस्-शब्दश्शङ्क्य:, अपितु यौगिकोऽकारान्तश्च इन्नन्तो सहृदय इत्यर्थको ग्राह्य: )

हिंदी -

आप खुद बहुत (सरिन्) झरने जैसे गतिमान् स्वरूप वाले हैं और रसिक लोगों (रसिन्) का जो आनंद है , उसको जो प्राप्त करते हैं (रसिराससरा:) , ऐसे लोगों को भी गति प्रदान करने वाले मनुष्यों (रसिराससरोरिण:) के मन में (या उन लोगों में) आप (रातीति रा:) रमण करने वाले हैं।

तृतीयपङ्क्ति: -

हे रस! रसधातोरचि,(रस शब्दे आस्वादने वात्र ग्राह्य:, परमात्मवाची), त्वं असुसरे (असून् सरतीति असुसर: प्राणी, तस्मिन्) सर , वहेत्यर्थ:, (त्वं तु) सुरसंसरि: इव (सुरा अपि संसरिण इव यस्मात्) (यदपेक्षया) असि ।

हे रसस्वरूप परमात्मा!
आप इन प्राण धारियों में भी (जीवंतता रूपी) आनंद या ध्वनिस्वरूप बनकर बहते हो । अरे! आप को देखें तो ये देवता लोग भी संसारी की तरह ही प्रतीत होते हैं।

चतुर्थ -

हे सराणां (गतिशीलिनामथवा जलादिनां) रस!
त्वं असरेषु (अगतिशीलेषु , आलस्ययुतेषु) सौर इव (शनैश्चर इव) सर: (गतिमान्) आरसे: (आस्वादनं करोसीति, अथवा अलसेषु शनिरिव मन्दत्त्वेन सर इव आरसे: शब्दितो भवसीत्यर्थ:)

हे गतिशील जलादि की तरह सरस-स्वभाव वाले!
तुम अगतिक पदार्थों में , या आलसी लोगों में , (न सरन्तीति असरा:, तेषु) भी,  मंदगति स्वरूप सनीचर की तरह शब्दायमान होते हो ।

या फिर

सौर शब्द का अर्थ यदि सूर्य का तेज मानें तो -
हे परमात्मा आप आलसी लोगों या अगतिक पदार्थों में भी तेज स्वरूप बनकर बहने लग जाते हो (मतलब उनको भी तेजस्वी बना देते हो) ।

© हिमांशु गौड़
लेखन समय और दिनांक
१८/०१/२०२०, १२/३० रात्रि ।

Friday, 17 January 2020

A Rainy Evening: A short story by achary Himanshu Gaur

After eating the food, at around 2:00 in the afternoon, I felt sleepy and I fell asleep.
When I woke up, it was 5:30 in the evening, and there was a power failure.
I had a great dream again this afternoon.
And then after sleeping and waking up I drank some water!
Woke up to tea,
Then took some money from the cupboard and took out a bag and started to take milk.
I noticed that the whole atmosphere had become a dark color.




Due to rain, water was flooded everywhere.
I had not worn my glasses the day before, which had broken 1 pedicle.
And today I was going to get milk without glasses, then I realized that without glasses, my work can go on.
Well, seeing all the people present in the locality as a shadow, I reached the milk shop.
He was missing his seat as usual and entered his house adjacent to the shop.
I sounded, then he came.
At that time he was talking on the phone,
Still he took milk out of the fridge and gave it to me.
The date of the previous day (14/01/2020) was written on a bag, so I pointed it to him, so he changed it.
Then I turned around and came back to my house.
Milk kept in the kitchen, and asking Karmananda to make tea, he came to the same room where the evening lamp was lit,
And Friday worship was also done.
I was lying on my bed just a short distance away from him and I am writing this story.
Today only, ie 17 January 2020 !!
I entered the quilt again, and was lost in the memories of my shimmering dreams.
The light is still light, and in my room is the light of the same worship lamp.
Well I love the light of a candle or lamp for sometime!
And when I feel like working with a laptop, I love electricity at that time.
Candle light or dim light is preferred when dreaming.
In this way, the mind of a man is different at different times.
Whenever I often come with me two or four times a year, that I sleep in the afternoon and wake up in the evening, then light gul,
I like it very much.
One who rises from a deep dream!
Once, it happened at that time,
While living in Bhopal, I was doing research in phonology and lived in room number 135 of the hostel.
It was the month of September 2015,
That when I slept at 4:30 in the evening and when I woke up at 7:00, the light went off.
When I looked around, the same darkness!
When I got up and came out, it was getting dark in my entire gallery outside, but as soon as I came out of the hotel I saw that the lights in many rooms were burning.
Abhinaya Maurya, Dharmendra Sharma, Akhilesh Tripathi, etc. were sitting outside talking some things.
At that time, I was wearing a white cotton shirt with light green stripes, and a blue colored lower.
At that time, I did not wear glasses.
I came out and said - "Dharmendra! Why is this light gone ??
"Don't have to check the address"
"Never mind, I don't care"
"Let's go drinking tea, what ??"
he got dressed !
Then we go!
I decided the whole path in my dream!
I awakened after drinking tea there!
I remembered that day today,
Because I had a special dream that day too!
In which my revered Baba ji, who passed away in 2007, appeared to me in a dream the same day.
By the way, he used to see me often in dreams, because he loved me a lot!
My childhood was spent with him, that's why I have a very deep image on his mind !!
I saw it that day in a dream - that is their form!
When I used to go for tea with them in my childhood, and we both used to drink tea!
I again saw in my dream that
I am now 24 years old Himanshu, and am taking tea for him!
And we drank tea there!
But the strange thing is that Baba ji,
The two cups they had,
One of them was named "Gandhi" and the other was named "Nehru".
And he told me that you drink tea in "Nehru", I drink tea in "Gandhi"!
And you know, 'dreams are dreams'!
The place of drinking tea was home-based, located in the market place of my birth.
But as soon as I had another cup of tea,
That place was changed and made in my balcony of my room in Bhopal campus along with my Baba ji,
From where I often saw the sunset scene.
And the third chuski, as soon as it was taken, then turned into a mango orchard at the crossroads of my village!
This is the dream of dreams!
If you meditate, thousands of kilometers of distance disappear in an instant!
We can build anything, any kind of building in our imaginations!
Can go anywhere in a moment!
You can eat anything you want, and anything can be made !!
In the world of reality, which is not achieved even after millions of diligence, in a dream man can achieve it immediately!
In this way, this world is also like a dream.
....... ☕☕☕
.....
......... this evening!
......is that all!!
© Himanshu Gaur
Writing Time and Date - 04:41 pm, 14/01/2020, Ghaziabad.

।।एक बरसाती शाम।। लघुकथा।।






खाना खाने के बाद दोपहर को २:०० बजे  लगभग मेरी नींद लग गई और मैं सो गया। 
जब मेरी नींद खुली , शाम के  ५:०० बज रहे थे , और बिजली गुल थी।
मैंने आज दोपहर ही फिर से एक बहुत अच्छा सपना देखा।
और फिर सोकर जागने के बाद मैंने थोड़ा सा पानी पिया!
चाय की तलब जगी ,
तो फिर अलमारी से कुछ पैसे लिए और थैला लेकर दूध लेने के लिए निकल पड़ा ।
मैंने देखा पूरा माहौल एक सांवले रंग का हो चुका था । 




बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा हुआ था ।
मेरा चश्मा एक दिन पहले ही जिसकी 1 डंडी टूट चुकी थी , मैंने वह पहना नहीं था ।
और आज मैं बिना चश्मे के ही दूध लेने जा रहा था, तब मुझे महसूस हुआ कि बिना चश्मे के भी मेरा काम चल सकता है।
खैर मोहल्ले में उपस्थित सभी लोगों को एक परछाई की तरह देखता हुआ मैं दूध वाले की दुकान पर पहुंचा ।
वह हमेशा की तरह अपनी सीट से गायब था और दुकान से सटे अपने घर में घुसा हुआ था।
मैंने आवाज लगाई, तो वह आया।
उस समय वो फोन पर बात कर रहा था ,
फिर भी उसने फ्रिज में से दूध निकाला और मुझे दिया ।
एक थैली पर पिछले दिन की तारीख यानी (१६/०१/२०२०) लिखी हुई थी , इसलिए मैंने उसे इशारा किया, तो उसने वह बदल कर दिया ।





फिर मैं घूमा और वापस अपने घर आ गया ।
दूध रसोई में रखा , और कर्मानंद को चाय बनानेे के लिए कहकर  उसी कमरे में आ गया जहां शाम का दीपक जल चुका था,
और शुक्रवार की पूजा भी हो चुकी थी ।
उससे कुछ ही दूर मेरा बेड पड़ा हुआ था उस पर मैं लेटा हुआ हूं और यह कहानी लिख रहा हूं ।
आज ही , यानी  कि 17 जनवरी 2020 !!
मैं फिर से रजाई के अंदर घुसा , और अपने झिलमिलातेे सपनों की यादों में खो गया।
लाइट अभी तक गुल है , और मेरे कक्ष में उसी पूजा के दीपक की ही रोशनी है।
वैसे मुझे मोमबत्ती या दीपक के प्रकाश से बहुत लगाव है कभी-कभी के लिए!
और जब लैपटॉप उठाकर काम करने का मन हो, उस वक्त मुझे बिजली पसंद है ।
जब सपने देखने का मन हो तो candle light या dim light पसंद है ।
इस तरह आदमी का मन अलग-अलग समय, अलग-अलग प्रकार का होता है।
जब कभी मेरे साथ अक्सर यह लम्हें साल में दो-चार बार आते हैं , कि मैं दोपहर को सोता हूं और शाम को उठता हूं , तो लाइट गुल,
यह  मुझे बहुत पसंद है ।


https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/


एकदम गहरे सपने देख कर उठने वाला!
एक बार ऐसा, उस वक्त हुआ ,
जब मैं भोपाल में रहकर स्वरशास्त्र में research कर रहा था और हॉस्टल के  कक्ष संख्या 135 में रहता था ।
वह सन् २०१५ के सितंबर का महीना था ,
कि जब मैं शाम को 4:30 बजे सोया था और 7:00 बजे जब मैं उठा तो लाइट गई हुई थी।
मैंने चारों तरफ देखा तो वही अंधेरा !
उठकर बाहर आया, तो बाहर मेरी पूरी गैलरी में ही अंधेरा हो रहा था ,लेकिन जैसे ही मैं होटल से बाहर आया देखा कि बहुत से कक्षों की लाइट जल रही हैं ।
बाहर अभिनय मौर्य , धर्मेंद्र शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी , आदि बैठे हुए कुछ बातें कर रहे थे ।
मैंने उस वक्त एक सफेद सूती कमीज जिस पर हरे रंग की हल्की धारियां थी , और एक नीले रंग का लोवर पहन रखा था ।
उस वक्त मैं चश्मा लगाता नहीं था।
मैं बाहर आया , और बोला - "धर्मेंद्र ! ये लाइट क्यों गई हुई है ??
"पता नहीं चेक करना पड़ेगा"
" कोई बात नहीं मेरा अभी मन नहीं"
"चलो चाय पीने चलते हो क्या??"
वह  तैयार हो गया !
फिर हम चले !
वह पूरा रास्ता मैंने सपने में ही तय कर लिया!
वहां चाय पीने के बाद मुझे जागृति आई !
उस दिन की याद मुझे आज इसलिए आई,
क्योंकि उस दिन भी मैंने एक विशेष सपना देखा था!
जिसमें मेरे पूज्य बाबा जी , जो सन् 2007 में चल बसे थे , मुझे उसी दिन सपने में दिखाई दिए थे ।
वैसे वे मुझे अक्सर सपने में दिखाई देते रहते थे, क्योंकि उनका मुझसे बड़ा लगाव था!
मेरा बचपन ही उनके ही साथ में बीता था, इसलिए ही शायद मेरे मन पर उनकी बहुत गहरी छवि बनी हुई है !!
उस दिन सपने में मैंने देखा - वही उनका स्वरूप!
जब मैं बचपन में चाय लेकर उनके लिए जाता था , और हम दोनों ही चाय पीते थे !
सपने में मैंने फिर वही देखा कि
मैं अब 24 साल वाला हिमांशु हो चुका हूं , और उनके लिए चाय लेकर जा रहा हूं !
और हम ने वहां चाय पी !
लेकिन विचित्र बात ये हुई कि बाबा जी ने ,
उनके पास जो दो कप थे,
उनमें से एक कप का नाम "गांधी" और दूसरे का नाम "नेहरू" रखा हुआ था !
और मुझसे उन्होंने कहा कि तू "नेहरू" में चाय पी मैं "गांधी" में चाय पीता हूं !
और आप जानते ही हैं , 'सपने तो सपने हैं'!
वह चाय पीने का स्थान मेरे जन्म भूमि स्थित,  बाजार में स्थित , घर का था ।

https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/

लेकिन जैसे ही मैंने चाय की दूसरी चुस्की ली,
वह स्थान परिवर्तित होकर मेरे बाबा जी के साथ ही भोपाल केंपस की मेरे कमरे की  मेरी बालकनी में बन गया,
जहां से मैं अक्सर सूर्यास्त के दृश्य को देखा करता था ।
और तीसरी चुस्की, जैसे ही ली , फिर मेरे गांव के चौराहे पर स्थित आम के बाग का हो गया !
सपनों की यही तो मनमोहकता है !
यदि आप चिंतन करते हैं , तो एक क्षण में ही हजारों किलोमीटर की दूरियां मिट जाती हैं !
हम अपनी कल्पनाओं में कुछ भी , किसी तरह का भी भवन बना सकते हैं !
कहीं भी एक क्षण में जा सकते हैं !
कुछ भी मनचाहा पदार्थ खा भी सकते हैं ,और कुछ भी बन सकते हैं !!
जो चीज हकीकत की दुनिया में , लाखों यत्न करके भी हासिल नहीं होती , वह स्वप्न में मनुष्य तुरंत हासिल कर सकता है !
ऐसे देखा जाए तो यह संसार भी एक सपने की तरह ही है।
.......☕☕☕
.....
......... आज की शाम!
......बस इतना ही!!
©हिमांशु गौड़
लेखन समय और दिनांक - ०६:४१ शाम, १७/०१/२०२०, गाजियाबाद।



https://www.dbwstore.com/product-category/all-products/

संस्कृत क्षेत्र में AI की दस्तक

 ए.आई. की दस्तक •••••••• (विशेष - किसी भी विषय के हजारों पक्ष-विपक्ष होते हैं, अतः इस लेख के भी अनेक पक्ष हो सकतें हैं। यह लेख विचारक का द्र...